गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बदमाश छीन कर ले गये

2020-11-29 5

शाहजहांपुर- बदमाशों ने बंधक बनाकर छीना गन्ने से भरा। ट्रैक्टर ट्रॉली मामला शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी और छतेनी के बीच का है। रात 2 बजे जब मनोहर लाल अपने ट्रॉली में गन्ना भरकर डालमिया चीनी मिल निगोही के लिए जा रहे थे। तब बदमाशों ने उनके रास्ते में बड़े से पेड़ को काटा हुआ टुकड़ा डाल कर ड्राइवर(मनोहर लाल s/o ईश्वरी लाल को तमंचे के जोर पर बंधक बनाकर डाल दिया ट्रैक्टर और गन्ने से भरी ट्रॉली लेकर फरार हो गए।

Videos similaires