सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

2020-11-29 13

ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख से की शिकायत पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्याहीपुरा से बलाई घाट मार्ग पर चल रहा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जांच करने की मांग की। लोगों ने बताया की सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे डाबर और गिट्टी अलग होती दिख रही है। ठेकेदार की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और नीचे मिट्टी को भी साफ नहीं किया गया ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क टूटने की संभावना है ठेकेदार से शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वही ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि दिलीप सिंह का आरोप है, कि सड़क पर चल रहा निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे डाबर और गिट्टी चंद ही घंटों में अलग हो गई। ग्रामीणों ने मीडिया से माध्यम से उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अवगत कराया। 

Videos similaires