शामली के कांधला क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे गांव खंद्रावली के निकट एक डीसीएम ने घोड़ा बूग्गी में टक्कर मार दी जिससे घोड़ा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेते हुए घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। शनिवार सवेरे कांधला कस्बा निवासी एक व्यक्ति घोड़ा बग्गी लेकर शामली की ओर जा रहा था। जैसे ही घोड़ा बुग्गी चालक अपनी घोड़ा बुग्गी को लेकर कांधला क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे गांव खंद्रावली के निकट पहुंचा तो दिल्ली की ओर से जा रहे एक डीसीएम कि पीछे से टक्कर हो गई जिसमें घोड़ा बुग्गी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को शामली के प्राइवेट क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराते हुए डीसीएम को कब्जे में लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभी तक पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।