शामली कें कांधला कस्बे के बुढाना बस स्टैंड पर बस में एक व्यक्ति की जेब से अज्ञात जेब कतरों ने हजारों रुपए की नकदी साफ कर दी। पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर अज्ञात जेब कतरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जनपद मुजफ्फरनगर के गांव जोगिया खेड़ा निवासी मेराजुद्दीन कांधला कस्बे में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह कांधला कस्बे के पुराना बस स्टैंड बस में बैठा तो तभी अज्ञात जेब कतरों ने उसकी जेब में रखी ₹31000 की नगदी साफ कर दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात जेब कतरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।