धनुष भंग की लीला का किया गया मंचन

2020-11-28 3

लखीमपुर खीरी। मितौली क्षेत्र के गांव रुरवा में भूईहार माता स्थान पर पांच दिवसीय रामलीला मेले का आयोजन किया गया। लीला देखने रोज रोज काफी लोग जुट रहे है। समापन अवसर पर धनुष भंग की लीला का मंचन किया गया। धनुष भंग की लीला का मंचन देखने अंतिम दिन काफी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नन्दलाल, संदीप सहित मेला कमेंटी के सदस्य मौजूद रहे।

Videos similaires