IIM के विद्यार्थी बने पैडमैन, अनोखी वीडियो बनाकर महिलाओं को किया जागरूक

2020-11-28 87

मासिक धर्म के प्रति झिझक दूर करने और महिलाओं को पीरियड्स के प्रति जागरूक करने का ज़िम्मा IIM के विद्यार्थियों ने उठाया है। यहां के छात्रों ने प्रबंध शिखर के वार्षिकोत्सव आइरिस 2020 में पैड को लेकर वीडियो बनाया हैं। जिसमें विद्यार्थियों ने सार्वजनिक जगहों पर पैड थामकर वीडियो बनाया है। अब सेनेटरी पैड्स के वीडियो की शृंखला से राष्ट्रीय रिकॉर्ड की दावेदारी की जाएगी। 2001 से हो रहे वार्षिकोत्सव में देशभर से शीर्ष बी स्कूल भाग लेते हैं। हर बार छात्र सामाजिक मुद्दों को उठाते हैं और जागरूक करने का प्रयास करते हैं। IIM के छात्रों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। 2013 में ग्रीटिंग में सबसे बड़ा मोजक, 2015 में साबुन से बड़ा मोजक, 2016 में निरोध से सबसे बड़ा मोजक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बार विद्यर्थियों ने पैड्स को चुना, वे लेट्स टॉक पीरियड्स अभियान चला रहे हैं।

Videos similaires