2 दिसंबर को गृह जनपद आयेगें जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा

2020-11-28 8

गाजीपुर के पूर्व सांसद और पुरे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जो मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल है। उनका जनपद में 2 दिसंबर को आगमन हो रहा है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन को प्रोटोकॉल मिल चुका है उसी प्रोटोकॉल के लेकर जहां जिलेवासियों में खुशी है, वहीं प्रशासन भी आगमन को लेकर एलर्ट मोड में आ गया है। महामहिम की राह में किसी प्रकार का रोढ़ा न आए, इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही हर तरह की व्यवस्था को लेकर मंथन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को दिन में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह व प्रभारी जिलाधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंचे। वहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों से पूछताछ की। मातहतों को सुरक्षा व्वस्था का आवश्यक दिशा-दिर्देश दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक यहां से उपराज्यपाल के पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे और निरीक्षण किया। विभन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।

Videos similaires