इन मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन
#In mango ko lekar #Kishano ka #DHarna pardarshan
किसान अध्यादेश व किसानों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध मे फर्रुखाबाद जनपद के किसान सड़को पर उतर आए। जमकर सरकार के विरोध में नारेवाजी की। किसानों ने उत्पीड़न बन्द कर किसान अध्यादेश बापिस लिए जाने की मांग की। सैकड़ों की संख्या में किसान सड़कों पर उतर आए और बरेली इटावा हाई बे का चक्का जाम कर कृषि सुधार 2020 में लाए गए तीन बिल वापस लिए जाने, के साथ किसानो का हो रहा उत्पीड़न रोकने की मांग की किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निरंतर किसानों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है | यह उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं होगा। अगर सरकार किसान अध्यादेश वापस नहीं लेती है। तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा। किसानों के हो रहे प्रदर्शन में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात जरूर रहा लेकिन काफी देर बैठने के बाद अचानक उठ कर रोड को जाम कर दिया लेकिन पुलिस बल किसानो के सामने तक़रीबन एक घंटे तक रोड जाम रखने के बाद किसानो ने मजिस्ट्रेट अपना ज्ञापन सौप कर बरेली इटावा हाई बे का जाम खोला जाम के दौरान रोड पर कई किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया