Punjab National Bank, India's second-largest government bank, is going to make major changes in the way customer withdraws money from ATMs from 1 December. PNB has taken this action to protect customers from fraudulent ATM transactions. The bank is going to introduce a one-time password based cash withdrawal system. This new system will start from December 1, 2020.
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए ATM से कैश निकालना और सुरक्षित बनाने जा रहा है। 1 दिसंबर से बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है। ये नया सिस्टम है। ये जानकारी बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। साथ ही ग्राहकों को इस बारे में मैसेज कर जानकारी दे दी गई है। पीएनबी ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन से बचाने के लिए ये कदम उठाया है।
#PNB #PNBATMOTP #SBI