रंगारंग कार्यक्रम में पैसे लुटाने वाला होमगार्ड निलबिंत, एसपी की रिपोर्ट पर कमांडेंट ने निलबिंत किया

2020-11-28 5

लखीमपुर खीरी:  बिना अनुमति डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ और अश्लीलता फैलाई जा रही है|  कोरोना काल में कार्यक्रम में भारी भीड़ भी जुटी, थाने पर तैनात होमगार्ड डांस मंच पर मौजूद, नर्तकियों पर पैसा लुटाते दिखा होमगार्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल| होमगार्ड के अश्लील डांस का मामला, होमगार्ड प्रदीप कश्यप निलंबित किया गया, एसपी की रिपोर्ट पर कमांडेंट ने निलबिंत किया, बिना अनुमति के कार्यक्रम कराने पर केस दर्ज होगा, मैलानी थाने में तैनात था होमगार्ड ।

Videos similaires