शाजापुर: फल सब्जी मंडी में कोरोना वायरस चलते तहसीलदार मुन्ना अड़ द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया| वही बिना मास्क लगाने वाले 10 लोगों पर चलाने कारवाही की गई और 50 लोगों को तहसीलदार मुन्ना अड़ द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किए गए| अनाउंसमेंट कर सब्जी मंडी में आए हुए व्यापारी एवं दुकानदारों को समझाइश दी गई कि मास्क का उपयोग करें और 2 गज की दूरी बनाए रखें|