लखीमपुर खीरी- नीमगांव थाना क्षेत्र के लोनीपुरवा गांव में बकरी बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ।विवाद में पड़ोसियों में आपस में गाली गलौज और जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के हरिराम 55 वर्ष को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया गया।जिससे वो घायल हो गए।जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही तीन लोग घायल भी हुए है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।और पूरे मामले की जांच कर रही है।