Farmer Protest: दिल्ली-हरियाणा सिंधु बॉर्डर छोड़ने के लिए तैयार नहीं किसान, डाला डेरा

2020-11-28 36

पंजाब से चले किसानों को दिल्ली आने की इजाजत मिल गई है. किसान सिंघु बॉर्डर पर डेरा हाल लिया है, किसान बुराड़ी जाने से इनकार कर रहे हैं. वे सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. किसान बीते दिन से ही दिल्ली आने की कोशिश में थे और इस दौरान कई बार उनकी पुलिस के साथ भिड़ंत देखने के लिए मिली थी.
#newagriculturallaw #Farmerprotest #BJP #Sindhuborderrucks #Delhipolice

Free Traffic Exchange