भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी किसानों के बीच पहुंचे और नावला कोठी पर से नेशनल हाईवे का जाम समाप्त कर किसानों के साथ दिल्ली के लिए कूच किया है.बता दें कि मेरठ में किसानों ने एनएच-58 पर जिटौली गांव के सामने हाईवे जाम किया। भाकियू कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं.
#newagriculturallaw #Farmerprotest #BJP #Sindhuborderrucks #Delhipolice