नकली खाद की 400 बोरियों के साथ हत्थे चढ़े 2 शातिर, खुद बताया- कैसे करते थे धंधा

2020-11-28 8

नकली खाद की 400 बोरियों के साथ हत्थे चढ़े 2 शातिर, खुद बताया- कैसे करते थे धंधा। उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के कलान थाना पुलिस ने कृषि विभाग की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कृषि विभाग की संयुक्त टीम के साथ बाराकला चौकी से 200 मीटर दूर बने शराब ठेका के सामने खड़ी पिकअप में इफको डीएपी की 104 बोरी, 261 बोरी जिप्सम दानेदार कैलशियम सल्फेट, 36 बोरी इंडियन पोटाश आईपीएल, दो एंड्राइड मोबाइल व नकली खाद से भरी पिकअप को मौके पर सीज किया गया। वहीं दोनों अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Videos similaires