किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए और पाक की ओर से फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए।
#IamWithFarmers #किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा