जिले में चलाया गया महिला सशक्तिकरण व मिशन शक्ति अभियान

2020-11-27 1

नारी सशक्तिकरण और मिशन शक्ति के तहत आगरा फोर्ट जीआरपी थाने पर कक्षा नौ की छात्रा वैष्णवी सिंह को 1 दिन का थानेदार बनाया गया। थानेदार बनते ही वैष्णवी ने थाने की बारीकी से जांच की बी ओ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार महिलाओं को सम्मान देने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में विभिन्न थानों के अंदर छात्राओं को 1 दिन का चार्ज देकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य चल रहा है। आगरा जिले के फोर्ट रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने पर कक्षा नौ की छात्रा वैष्णवी सिंह को 1 दिन का थानेदार बनाया गया। वैष्णवी सिंह ने चार्ज लेते ही आने की बारीकी से जांच चक्कर थाने पर तैनात सभी के साथ एक मीटिंग थी। अपराध की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर भी कुछ जानकारी लेते हुए कहा कि जिस प्रकार आज थाने की जिम्मेदारी मिली है। उन्हें गर्व है कि मुझे जिम्मेदारी दी गई आगे चलकर भी मैं अपनी जिम्मेदारी निभाती रहूंगी। गौरव की बात है कि जिस प्रकार मुझे थाने का चार्ज दीया गया मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस कुर्सी पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

Videos similaires