लखीमपुर खीरी- विकासखंड मितौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत दतेली कला में ऐतिहासिक और पौराणिक हिंदू रीति रिवाज की परंपराओं को समेटे हुए राष्ट्रीय पुष्प कमल से शोभायमान जलाशय का तहसील प्रशासन मितौली ने मत्स्य पालन हेतु कर दिया पट्टा ग्रामीणों की आस्था का केंद्र बिंदु बदरसुखा जलाशय जिसमें विधि विधान से पूजा अर्चना करके पंच तीर्थों से लाया हुआ जल अर्पित कर तीर्थ का दर्जा 70 साल पहले रामअवतार मिश्रा ने दिया था उस जलाशय का तहसील प्रशासन मितौली ने पट्टा कर दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है उक्त मामले में आज जिलाधिकारी महोदय को पट्टा निरस्त करने के लिए बहुत से ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया जिससे राष्ट्रीय पुष्प कमल हजारों की संख्या में खिला हुआ है उसकी रक्षा हो सके।