Ananda Digital App: LIC Customers के लिए नई सुविधा, बिना Agent से मिले होगी Policy । वनइंडिया हिंदी

2020-11-27 32

Life Insurance Corporation (LIC) of India has launched its new business digital application, "ANANDA", an Atmanirbhar agents business digital application.In view of today’s difficult and challenging times, LIC has come up with a unique and timely initiative to facilitate the process of proposal completion which is totally paperless and completely digital. Prospective customers can avail the facility of taking a New Life Insurance Policy in the comfort of their homes/offices without having to meet the agent in person.

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने एजेंट्स को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक खास कदम उठाया है। एलआईसी ने एक नई योजना शुरु की है। LIC ने इसे आत्म निर्भर एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल अप्लीकेशन (ANANDA) के नाम से लांच किया है. इसके तहत अब बिना LIC एजेंट से मिले भी आप एलआईसी की पॉलिसी ले सकते हैं. आपको बता दें कि इंश्योरेंस सेक्टर में ऐसा पहली बार हो रहा है। और ये इसलिए किया गया है ताकि कोरोना काल में लोगों से मिलने से बचा जा सके।

#lic #licananda #Agent