Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए की गई 2 लेयर बेरिगेटिंग्स

2020-11-27 16

यह सिलसिला 25 नवंबर से जारी है.हरियाणा सीमा पर इन्हें रोकने की कोशिश की गई,लेकिन किसानों के जत्थों ने हरियाणा बॉर्डर पार कर लिया. इसके बाद मार्च में हरियाणा के किसानों के जत्थे भी इसमें शामिल होने लगे. ... केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है.
#newagriculturallaw #Farmerprotest #BJP #Delhimetro