Ind Vs Aus: सिडनी वनडे से पहले टीम इंडिया पर बड़ा संकट

2020-11-27 2

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेने के लिए तैयार है और सीरीज के पहले वनडे के लिए मंच भी सज चुका है. इंतजार है तो बस 27 नवंबर का जब दोनों टीमों के कप्तान यानी विराट कोहली और एरोन फिंच टॉस के लिए मैदान पर आएंगे और फिर सीरीज का आगाज करेंगे. पिछली बार का रिकॉर्ड टीम इंडिया का काफी शानदार रहा है क्योंकि वनडे सीरीज को विराट एंड कंपनी ने 2-1 से अपने नाम किया था. हालांकि इस बार राह आसान नहीं होने वाली है क्योंकि पहला मैच सिडनी में होने वाला है जहां का रिकॉर्ड टीम इंडिया का पिछले 29 साल से खराब है.
#BCCI #indVsAus #nnsports

Videos similaires