सीतापुर में एक और तीन तलाक का मामला, 8 माह की गर्भवती महिला को तीन तलाक देकर कर घर से निकाला

2020-11-27 8

सीतापुर- दहेज में प्लॉट ना मिलने से नाराज पति ने 8 माह की गर्भवती महिला को दिया 3 तलाक। गम्भीर रूप से बीमार पत्नी ने प्लॉट न मिलने से गुस्से में आये पति पर रोज रोज मारने पीटने का भी लगाया आरोप। पति की पिटाई के बाद घायल गर्भवती महिला ने मायके वालों को दी फोन से सूचना। लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में पति की पिटाई में घायल महिला का हुआ गर्भपात। गम्भीर रूप से बीमार 3 तलाक पीड़िता न्याय के लिए नगर कोतवाली से लेकर SP कार्यालय तक लगा रही चक्कर। न्याय ना मिलता देख पीड़ित परिजनों ने बीमार पीड़िता को एसपी कार्यालय के बाहर लिटाया। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ एसपी से की शिकायत, नगर कोतवाली क्षेत्र के कोहना चौकी इलाके का पूरा मामला है।

Videos similaires