Sangeeta Phogat, the third daughter of Mahabir Phogat and international female wrestler conferred with the Dronacharya Award, tied the knot with international wrestler Bajrang Punia. In this, the number of guests from both sides was quite limited. Now Sangeeta Phogat has shared some wedding pictures on her Instagram account in which she looks very beautiful in a wedding couple with Bajrang Punia.
द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित महाबीर फोगाट की तीसरी बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. इसमें दोनों ओर से मेहमानों की संख्या काफी सीमित थी. अब संगीता फोगाट ने शादी की कुछ तसवीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वह बजरंग पूनिया संग शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
#SangeetaPhogat #BajrangPunia