झांसी: मॉर्निंग वॉक पर गई महिला की गोली मारकर हत्या

2020-11-27 6

झांसी- सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हत्या की वारदात अंजाम दी गई। मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान सीता होटल के पास रहने वाली ममता के रूप में की गई है। जानकारी मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु मौके पर पहुंच गए। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या करने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे यह जानकारी मिल रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीकेडी से सीपरी जाने वाली मार्ग पर एक तरफ जिलाधिकारी आवास है दूसरी तरफ कमिश्नरी, ध्यानचंद स्टेडियम, सर्किट हाउस जहां पर बड़े वीआईपी का आना जाना लगा रहता है। पुलिस का फोकस भी इस जगह पर रहता है, बावजूद इसके अज्ञात बदमाशों का इतना दुस्साहस कि उन्होंने हत्या के लिए यह स्थान चुना, गनीमत रही कि पीआरबी मौके से पहुंच गई और जल्द ही स्थिति को रिकवर किया गया।

Videos similaires