किसान बिलों के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसान 26 से 28 नवंबर तक दिल्ली मार्च निकाल रहे हैं. प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है. यहां किसान रातभर डेरा जमाए रहे और अब सुबह से ही नारेबाजी कर रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश में भी किसान सड़कों पर उतरेंगे और कृषि कानूनों का विरोध करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों के विरोध में यूपी नेशनल हाईवे अनिश्चितकाल के लिए जाम करने का ऐलान किया है.
#Farmerprotest #newagriculturallaw #BJP