जावला खाप की रस्म पगड़ी में पहुंचा नेताओं का सैलाब

2020-11-26 1

शामली। कांधला क्षेत्र के गांव भभीसा में जावला खाप के चौधरी बाबा चौधरी जसबीर सिंह की रस्म तेहरवीं में भाजपा विधायकों व सांसद सहित खाप चौधरियों और समाज के जिम्मेदार लोगों ने भाग लिया। क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी 57 वर्षीय बाबा चौधरी जसबीर सिंह जावला खाप के चौधरी थे। 20 नवंबर को बाबा चौधरी जसबीर सिंह का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। उनके निधन के समाचार से बुडियान जावला खाप के 12 गांवों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। बाबा चौधरी जसबीर सिंह को 1993 में खाप चौधरी जहान सिंह के निधन के बाद समाज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिम्मेदार मिलने के बाद से हीं चौधरी जसबीर सिंह बुडियान खाप को एक सूत्र में पिरोने के लिए निरंतर प्रयासरत थे। गुरूवार को बाबा चौधरी जसबीर सिंह की रस्म तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ के बाद रस्म तेहरवीं की रस्म अदा की गई। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, एमएलसी विरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय बाबा चौधरी जसबीर सिंह ज्येष्ठ पुत्र सचिन चौधरी को पगड़ी बांधी।

Videos similaires