वैसे तो नगर में एकादशी पर श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा के भजन कीर्तन होगा सिलसिला चलता रहता है| मगर इस बड़ी एकादशी पर एक परिवार ऐसा भी है जो हमेशा ही ग्यारस पर अपने घर पर परिवार के साथ मिलकर पूजा जो दर्शन बाबा का सुंदर श्रृंगार करते हैं| हम बात कर रहे हैं नगर के समाजसेवी राम प्रसाद अग्रवाल व उनके पुत्र राकेश अग्रवाल मनोज मोनू अग्रवाल बाबा को रिझाने के लिए अपने परिवार के साथ मिल बैठकर बाबा को जोत देते हैं वाह सुंदर श्रृंगार बाबा को रिजाते हे। उनका कहना है कि बाबा तो हमारे मन में बसते हैं दिखावे से क्या होता है इसलिए ही परिवार के साथ बैठकर पूजन व श्रंगार दर्शन करते हैं|