पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब व चोरी की बाइक बरामद

2020-11-26 14

शामली की कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को बीस लीटर कच्ची शराब और रेक्टिफाइड सहित चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी बुधवार की देर शाम को क्षेत्र के गांव कनियान नहर पटरी पर संदिग्ध लोगों सहित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को गांव कनियान की और से एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो बाइक चालक ने बाइक की गति बढ़ी दी। पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार युवक को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से बीस लीटर कच्ची शराब पांच लीटर रेक्टिफाइड सहित एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम राजू उर्फ राजीव पुत्र श्यामा निवासी दुर्गनपुर खेड़ा थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Videos similaires