प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) के डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड में विलय की योजना को मंजूरी दी गई. इसके कुछ घंटों बाद रिजर्व बैंक (RBI) ने विलय की प्रभावी तिथि को अधिसूचित कर दिया.#LakshmiVilasBank #LVBDBSMerger #NewsNationTV