थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाले आरोपी का मकान पुलिस ने ध्वस्त किया

2020-11-26 6

सीतामऊ मंदसौर थाना प्रभारी पर गोली चलाने का मामला। लगभग 100 जवान, 4 टीआई और SDOP सीतामऊ के साथ राजस्व विभाग से SDM नायब तहसीलदार और 15 पटवारियों के दल की उपस्थिति में अमजद पठान के घर को तोड़ने की कार्यवाही जारी। टीआई के ऊपर फायरिंग के मुख्य आरोपी अमजद के अवैध घर को तोड़ने पहुचा प्रशासनिक दल, गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात।लगभग 1 करोड़ का मकान तोड़ने की कार्यवाही शुरू बेलारी में।

Videos similaires