अवैध जहरीली शराब के कारोबार में लिप्त 120 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
#Avidh sarab #Jahrili sarab #120 log hue giraftar
सीतापुर में अवैध जहरीली शराब बनाने और तस्करी करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा हैं। पुलिस ने देर रात चलाये गए इस अभियान के तहत 3 हजार लीटर से अधिक की जहरीली कच्ची शराब और हजारों लीटर लहन भी बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक इस कारोबार में लिप्त 120 शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस का कहना हैं कि इस तरह के अभियान से जहरीली शराब बनाने वालों की कमर तोड़ी जा सकती हैं।