प्रशासन व पुलिस की टीम ने मिर्ची कारखाने को किया ध्वस्त

2020-11-26 5

गुरुवार अलसुबह उज्जैन जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भैरवगढ़ क्षेत्र के गढ़कालिका मंदिर के पीछे स्थित अवैध पिसाई केंद्र पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण गिराने की कार्रवाई की। पिछले दिनों खाद्य विभाग ने पिसाई केंद्र से मसालों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई। पिपलीनाका के गढ़ कालिका मंदिर के पीछे संचालित किए जा रहे आयुष पिसाई केंद्र पर पिछले 21 नवंबर को खाद्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए पिसाई केंद्र से पीसी मिर्च और अन्य मसालों के पांच नमूने लिए थे जिन्हें जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में भेजा गया था। जानकारी के अनुसार 5 में से 4 नमूनों में मिलावट पाई गई। रिपोर्ट में प्राप्त हुए पदार्थों में कुछ ऐसे भी तत्व हैं जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।इसके अलावा आयुष पिसाई केंद्र के संचालक महेश पोरवाल द्वारा सिंहस्थ भूमि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर यह पिसाई केंद्र संचालित किया जा रहा था। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires