NIVAR CYCLONE: निवार तूफान का तांडव, चल रही है तेज हवाएं हो रही है मूसलाधार बारिश

2020-11-26 20

CYCLONE CYCLONE: तट से टकराया निवार तूफान, हो रही है तेज बारिश निवार तूफान का लैंडफॉल यानी तटों से टकराने की प्रक्रिया रात में 11.30 बजे से देर रात 2.30 बजे तक चली. बुधवार की देर रात पुडुचेरी के तट से टकराने के समय इसकी गति बेहद कम 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई थी. जिसकी वजह से तेज हवाओं से होने वाले नुकसान की आशंका समाप्त हो गई. 
#CHENNAI #CYCLONENIVAR #NIVARCYCLONE

Videos similaires