लखीमपुर खीरी- ओयल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आबकारी एस एच ओ अपनी टीम व ओयल चौकी प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति व आरक्षी दीपचंद व राहुल गार्ड व आशीष कुमार प्रजापति अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान। लोन पूर्वा मजरा ओयल देहात व लोन पूर्वा मजरा मोतीपुर व उधन्ना व चिमनी गाँव में छापेमारी के दौरान हजारों लीटर कच्ची जहरीली शराब को नष्ट किया गया। वही बनी हुई कई लीटर कच्ची जहरीली शराब को जब्त किया गया।