महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की 60 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ था. अर्जेंटीना की स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी.फुटबॉल के महान खिलाड़ी को अपने घर पर ही हार्ट अटैक आया था। दो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी.#DiegoMaradonaPassedAway #legendaryfootballerDiegoMaradona #DiegoMaradona