घोड़ी पर बैठा रहा दूल्हा, बैंड-बाजा वालों को पुलिस पकड़ ले गई थाने

2020-11-25 41

घोड़ी पर बैठा रहा दूल्हा, बैंड-बाजा वालों को पुलिस पकड़ ले गई थाने
#Ghodi baitha raha #Dulha #Baze walo ko #Le gyi police
मथुरा घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हा घोड़ी पर बैठ कर खुश हो रहा था और बैंड बाजे वाले फिल्मी गानों की धुन बजाने में मस्त थे लेकिन जैसे ही बैंड-बाजे वाले और घोड़ी चढ़ा दूल्हा सड़क पर थाने के सामने से गुजर रहे थे तभी पुलिस भी हरकत में आ गई। दूल्हे के आगे आगे बैंड-बाजा बजाते चल रहे बैंड वालों को पुलिस ने रोक लिया और सभी को उनके साज के साथ थाने में बिठा दिया वहीं घोड़ी चढ़ा दूल्हा यह सब देख रुआंसा हो गया। हालांकि बाद में स्थानीय संभ्रांत लोगों के अनुनय-विनय के बाद पुलिस ने बैंड वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया।