हारदोई: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में हरदोई पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने श्रीमती हंसमती को सौंपी कछौना कोतवाली की कमान| वर्तमान इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह को हटाकर हंसमती को सौंपा प्रभार| सराहनीय कार्यकाल की बदौलत मिली कछौना कोतवाल की जिम्मेदारी, पूर्व में महिला थाने में रही हैं तैनात।