कांधला में फल विक्रेता की रेहड़ी दबंग ने पलटी, हुआ हंगामा

2020-11-25 21

शामली: कांधला कस्बे के मयूर तिराहे पर सड़क पर फल की रेहड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया मस्जिद के मुतवली ने फल विक्रेता की रेहडी सड़क पर पलट दी जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बे के मयूर तिराहे पर कस्बा निवासी जुल्फीकार केले की रेहडी लगाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार को कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी कुरैशीयान मस्जिद के मूतवाली महबूब ने आकर मामूली विवाद के चलते फल से भरी रेहड़ी पलट दी जिसको लेकर मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। फल की रेहडी सड़क पर पलट जाने से पीड़ित का कहना है कि उसका हजारों रुपए का फल बर्बाद हो गया। हंगामे के दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है मौके से पुलिस ने लाठी डंडे भी बरामद किए हैं। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी का कहना है कि हंगामे की सूचना मिली है , किसी भी पक्ष की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires