शिविर के माध्यम से नि:शुल्क मास्क का वितरण

2020-11-25 1

शाजापुर: अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र तथा चाईल्ड लाईन के संयुक्त तत्वाधान में शाजापुर शहर के विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को संस्था तथा चाईल्ड लाईन टीम ने ए. बी. रोड़ स्थित नित्यानंद आश्रम के पास जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मार्ग से बिना मास्क पहने निकल रहे लोगों को निशुल्क मास्क वितरीत किये गये और समझाईश दी गयी कि कोरोना से बचने के लिये मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नियमित रूप से हाथ धोएं एवं बगैर मास्क पहने घर से बाहर न निकले। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, चाईल्ड लाईन को-आर्डिनेटर देवेन्द्र गोठी, काउंसलर श्रीमती सीमा शर्मा, टीम सदस्य अभिषेक हरियाल, धर्मेन्द्र मालवीय, अर्जुन गुर्जर, शुभम शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Videos similaires