ग्राम प्रधान का एक परिवार के साथ दबंगई करने का मामला आया सामने

2020-11-25 1

ग्राम प्रधान का एक परिवार के साथ दबंगई करने का मामला आया सामने
#Gram pradhan #Pareshan #Pidit parivar laga raha guhar
कानपुर देहात-प्रधानी के चुनाव का समय करीब आते ही मौजूदा प्रधान वोटरों को डरा धमकाकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपना प्रचार करने में जुट गए हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव का सामने आया है, जहां पर गांव के मौजूदा दबंग प्रधान ने पहले तो एक परिवार में एक साथ 8 वोटर होने के चलते अपने दंबग अंदाज में डरा धमकाया। गरीब लाचार परिवार को इस बात पर डरा धमकाया कि वोट उन्ही को दें। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मामला दर्ज तो किया लेकिन कुछ दिनों बाद दबंग प्रधान से साठगांठ कर पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Videos similaires