International Day For The Elimination of Violence Against Women this year assumes great significance amid the COVID-19 pandemic. During the unprecedented lockdown, countries across the world have reported increased cases of domestic violence. Women's organizations and rights bodies are pushing governments to take measures to protect young girls and women caught in the cycle of violence.
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल 25 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन को महिला को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने इस साल महिलाओं के साथ-साथ सर्वाइवर्स, कार्यकर्ताओं, डिसीजन मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के माहौल में महिला अपराध और घरेलू हिंसा में तेजी आई है. आइए आपको बताते हैं इस दिन की थीम और इसके महत्व के बारे में.
#ViolenceAgainstWomen #25November