अब यूट्यूब के जरिए लाइव क्लास लेंगे टीचर्स

2020-11-25 4

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई कवायद

संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा,
बिना स्मार्ट फोन बच्चे कैसे करेंगे क्लास अटेंड

पिछले नौ माह से बंद पड़े स्कूलों के कारण बच्चों की पढ़ाई खराब नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक नई पहल की है। अब तक बच्चों को पढ़ाई का कंटेन्ट व्हाट्सएप और यूट्यूब लिंक के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा था लेकिन अब बच्चे यूट्यूब ई प्रोजक्ट के माध्यम से लाइव पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है। अब यूट्यूब के माध्यम से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी यूट्यूब पर अपने शिक्षकों से लाइव जुड़ सकेंगे। खास बात यह है कि इस प्रोजक्ट के माध्यम से न केवल बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे, बल्कि वह अपनी किसी भी क्वेरी कोई भी समस्या या सवाल क्लास के दौरान ही पूछ कर उसका समाधान भी प्राप्त कर सकेंगे। यह पढ़ाई ठीक उसी तरह से होगी जैसे स्कूल में क्लास में टीचर विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान बच्चों को एनसीईआरटी का सिलेबस पढ़ाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के बच्चे इससे जुड़ सकेंगे। गौरतलब है कि कोविड 19 के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसलिए सरकार ने ई कक्षा प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के सभी विषयों के वीडियो बना कर डाले गए हैं। वहीं स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात का ध्यान रखें कि अधिक से अधिक बच्चे इससे जुड़ सकें।

Videos similaires