उज्जैन मक्सी रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत करीब दो दर्जन से ज्यादा घायल

2020-11-25 4

उज्जैन मक्सी रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर एक की मौत मक्सी रोड़ पेट्रोल पंप के सामने मजदूरों से भरी बस लहराते हुए उज्जैन तरफ से जा रहे ट्रक से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना में बस सवार एक यात्री की मृत्यु हो गई, जबकि 19 से अधिक महिला व बच्चे घायल हुए जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। कानपुर उत्तर प्रदेश से वीडियो कोच बस क्रमांक यूपी 78 एम 3033 में करीब 55 से अधिक मजदूरों को लेकर सूरत जा रही बस की मक्सीरोड़ पंवासा थाने के पहले पेट्रोल पंप के सामने ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद बस पलटी खाकर खेत में जा गिरी। इस दौरान बस में बैठा एक यात्री खिड़की से बाहर आ गिरा जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। बस खेत में पलटते ही राहगिरों ने पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी बस में बैठे यात्रियों को निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही सीएसपी पल्लवी शुक्ला, पंवासा टीआई मुनेन्द्र गौतम, चिमनगंज थाना प्रभारी अजित तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया। 

Videos similaires