सगाई समारोह से साढ़े चार लाख कैश और ढाई लाख की ज्वैलरी गायब

2020-11-25 6

सगाई समारोह से साढ़े चार लाख कैश और ढाई लाख की ज्वैलरी गायब
#Sagai samaroh se #4.5 lakh ki chori #jwellery bhi gayab
शादी का सीजन आने के साथ ही नोएडा में चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है, जो शादी विवाह समारोह में लोगों की नजर बचाकर पैसे और समान पर हाथ साफ कर रहा है। नोएडा के सेक्टर 52 में एक सगाई समारोह में इन चोरों ने पैसों और ज्वैलरी से भरा हुआ एक बैग गायब कर दिया जिसमें साढे चार लाख कैश और ढाई लाख की ज्वैलरी थी। चोरो ने इस घटना को बैंकट हॉल के कमरे में अंजाम दिया। वारदात के समय कमरे में लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद मिला। पीड़ितों ने बैंकेट हॉल के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।

Videos similaires