इस ट्रेन की लगभग एक दर्जन बोगियों में आग लगने से मचा हड़कम्प

2020-11-25 8

इस ट्रेन की लगभग एक दर्जन बोगियों में आग लगने से मचा हड़कम्प
#Train ke #11 dibbe me lagi aag #Macha hadkamp
ललितपुर। तेज रफ्तार से पटरी पर दौड़ रही एक मालगाड़ी की कोयले से भरी बोगियों से जब उड़ता हुआ धुआं देखा गया तो ट्रेन को तत्काल ललितपुर रेलवे स्टेशन के समीप रोका गया और फायर बिग्रेड की मदद से रेल कर्मचारियों और जीआरपी ने कड़ी मशक्कत के बाद कोयले में धधकती हुई आग पर पाया । मामला बीना झांसी रेल लाइन पर स्थित ललितपुर रेल्बे स्टेशन के पास का है। मिली जानकारी के अनुसार बीना की तरफ से झांसी की तरफ जा ने बाली पटरियों पर तेज रफ्तार दौड़ती हुई एक मालगाड़ी की कोयले से भरी बोगियों में से उस समय उठता हुआ धुआं देखा गया जब वह धौर्रा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। जिसकी जानकारी तत्काल ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को दी गई। सूचना पाकर स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल जीआरपी और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी और सुरक्षा की दृष्टि से मालगाड़ी को रेल्बे स्टेशन से दूर खड़ा करवा दिया गया।

Videos similaires