Bajrang clarifies that his marriage will not be affected. Actually there is a saying in the Indian wrestling world that the wrestler gets weak after marriage. Bajrang says that all these things are talked about. It all depends on the will. Sushil Kumar was not married when he won bronze at the Beijing Olympics. He was married when he won silver at the London Olympics four years later.
बजरंग स्पष्ट करते हैं कि शादी का असर उनकी पहलवानी पर नहीं पड़ेगा। दरअसल भारतीय कुश्ती जगत में एक कहावत है कि पहलवानी शादी के बाद कमजोर पड़ जाती है।बजरंग कहते हैं कि यह सब कहने की बाते हैं। सब इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है। सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक में जब कांस्य जीता था तब उनकी शादी नहीं हुई थी। चार साल बाद लंदन ओलंपिक में उन्होंने रजत जीता तब वह शादीशुदा थे।
#BajrangPunia #SangeetaPhogat