विधायक पिता ने बेटे की शादी का कार्यक्रम बदला, कहा पहले कोरोना से जंग जीतेंगे फिर करेंगे बड़ा आयोजन

2020-11-25 89

क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के सुपुत्र के 4 से 11 दिसंबर को वृहद स्तर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम अब सिर्फ पारिवारिक लोगों की उपस्थिति में होगा। विधायक शुक्ला का कहना है कि कोरोना महामारी को लेकर सावधानी एवं सुरक्षा को लेकर सम्पूर्ण एहतियात बरतना एवं कोरोना की रोकथाम के लिये शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है। विधायक शुक्ला ने बताया कि विवाह की सारी तैयारी और निमंत्रण का कार्य एक माह से चल रहा था। इस बीच हाल ही में कोरोना का प्रकोप पूरे देश में एक बार फिर बढ़ गया है और अनेक लोग संक्रमित हो रहे हैं जिसके मद्देनजर परिवार ने तय किया है कि कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सिर्फ परिवार द्वारा विवाह की सभी रस्में कोरोना गाईडलाइन एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए निभाई जाएगी। शुक्ला ने कहा है कि हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीतेंगे और स्नेह भोज का आयोजन महामारी समाप्त होने पर फिर से किया जाएगा।उन्होंने और उनके परिवार ने सभी स्वजनों से क्षमा व्यक्त की है साथ ही सभी को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Videos similaires