कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए शहर के समाज सेवी संस्थाएं भी आगे आकर समाजसेवा के लिए पहल कर रही है। इसी कड़ी में आज गुरु जी सेवा न्यास ने इंदौर में स्वास्थ्य विभाग को कोविड 19 के मरीजो के लिए एम्बुलेंस दान की है, ताकि कोरोना मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में सुविधा उपलब्ध हो सके।आयोजन में सासंद शंकर लालवानी भी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि समाज में अब उदारता के उदाहरण भी सामने आ रहे है। सभी लोग कोविड के दौर में अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं और मानवता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी आगे आकर समाज हित में मदद की अपील की है। इस दोरोना सांसद ने एम्बुलेंस चलाकर सहायता करने वाली संस्था का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।