सर्दियों में चेहरे का रुखापन होगा दूर इस तेल से करें मसाज । Winter Skin Care Tips । Boldsky

2020-11-25 1

Glowing and beautiful skin is the desire of every girl. Often women are unable to pay attention to themselves due to being busy with work. In such a situation, she uses different types of creams, lotions and serums found in the market on her face. But these creams are costly as well as damage the face. In winter, the skin becomes dry, in such a way it feels more necessary to massage with oil. So, today, we will tell you about such face oil, by which a few minutes of massage on the face will get rid of wrinkles. With this, applying it will not cause harm, but you will look younger and beautiful.

ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा हर लड़की की ख्वाहिश होती है। काम में व्यस्त होने के कारण अक्सर महिलाएं खुद पर ध्यान नहीं दे पाती। ऐसे में वे अपने चेहरे पर मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह की क्रीम, लोशन और सीरम को यूज करती हैं। मगर ये क्रीम महंगी होने के साथ-साथ चेहरे को नुकसान भी पहुंचा देती हैं। सर्दियों में त्वचा रूखी पड़ जाती है ऐसे में तेल से मसाज करने ज्यादा जरूरत महसूस होती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे फेस ऑयल के बारे में बताएंगे जिससे चेहरे पर कुछ मिनटों की मसाज करने से झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही इसे लगाने से नुकसान भी नहीं होगा बल्कि आप ताउम्र जवां और सुंदर दिखाई देंगी।

#SkinCare #WinterSkinCare