आरोपी बोले- पुलिस हमारी बाप है, सीतामऊ में टीआई पर फायरिंग करने आरोपी के तीन साथी गिरफ्तार

2020-11-25 6

सीतामऊ टीआई अमित सोनी पर फायरिंग और झूमाझपटी करने वाले बैलारी गांव निवासी अमजद लाला के 3 साथियों को पुलिस ने मंगलवार को 8 लेन के पास स्थित कुएं से अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार 2 आरोपियों से अमजद का जीजा और साले का रिश्ता है, जबकि एक अन्य उसका साथी है। सीतामऊ नगर में रात को पुलिस ने बदमाशों की पिटाई कर जुलूस निकाला और लट्‌ठ से कुटाई की। बदमाशों से उठक-बैठक भी लगवाई तो तीनों बोल पड़े कि पुलिस हमारी बाप है। लंबे समय बाद पुलिस के इस एक्शन पर जनता ने तालियां लगाई। कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने लगातार दूसरे दिन हालात का जायजा लिया। बदमाश अमजद के गांव में रिश्तेदार व साथियों के यहां से अवैध हथियार और 17 लाख रुपए भी बरामद किए। मुखबिर की सूचना पर सीतामऊ पुलिस ने 8 लेन के पास स्थित कुएं पर फोर्स भेजा और वहां से फरार बदमाश अमजद के जीजा गुलनवाज, साले गुलशेर और साथी युसुफ को पकड़ने में सफलता मिली। तीनों कोअरेस्ट करने के बाद शाम को सीतामऊ नगर में आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला और बीच में ऊठक-बैठक और डंडे भी लगाए। इस पर आरोपी बोले कि पुलिस हमारी बाप है।

Videos similaires